Bajaj Pulsar 125: 125CC की सबसे पॉवर फूल बाइक जो देगी 150CC बाइक को टक्कर जाने बाइक की पूरी डिटेल 2024

0
image 780

bajaj pulsar 125

image 783

Bajaj Pulsar 125 नई दिल्ली
Bajaj Auto की छोटी पल्सर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने अगस्त में Pulsar 125 लॉन्च की थी और दो महीने के भीतर इसकी बिक्री 40 हजार यूनिट पार कर गई। Bajaj Pulsar 125 कंपनी की पल्सर रेंज की एंट्री लेवल, यानी सबसे सस्ती बाइक है। यह 125cc कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट के खरीदारों के लिए स्पोर्टी ऑप्शन है। बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि पल्सर ब्रैंड को 125 सीसी सेगमेंट में पेश करना कंपनी के लिए फायदे का सौदा होगा।

यह भी पढिये:-Maruti Suzuki Celerio: इस कार का माइलेज है 40 से ज्यादा और फीचर मिलेंगे भर भर के जाने कीमत और फीचर

Bajaj Pulsar 125 क्या क्या हुए बदलाव.
नई बजाज पल्सर 125 के लुक में हुए बदलाव पर जो पहला ध्यान जाता है वह इसके अपडेटेड अलॉय व्हील डिजाइन हैं। यहअब पुराने 6-स्पोक वाले की जगह तीन-स्पोक डिजाइन के साथ आता है। अगला बड़ा विजुअल अपडेट कलर ऑप्शन है, जिसके बारे में इसकी लॉन्चिंग के समय ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

image 784

Bajaj Pulsar 125 मैकेनिकल अपडेट.
बाइक के मैकेनिकल अपडेट की बात करें तो, इसमें अहम बदलाव किया गया है। इसमें बदलाव के रूप में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि इसमें पेटकॉक नहीं दिया गया है। मेन, रिजर्व और ऑफ के बीच फ्यूल के फ्लो को सेलेक्ट करने के लिए कार्बोरेटर मोटरसाइकिलों में फ्यूल टैंक के नीचे पेटकॉक दिया जाता है।

Bajaj Pulsar 125 दो वेरिएंट में है उपलब्ध.
बजाज पल्सर 125 दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इनमें सिंगल सीट और स्प्लिट सीट शामिल हैं. सिंगल सीट वेरिएंट की शुरुआती कीमत मात्र 89,254 रुपये है. अगर आप स्प्लिट सीट के साथ इसे खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 1,06,076 रुपये तक चली जाती है. अगर आपके पास इतने रुपये नहीं है और इसके बावजूद भी इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इसके साथ डाउन पेमेंट ऑफर्स लेकर आई है. जिसे केवल 9000 रुपये डाउन पेमेंट कर खरीद सकते हैं.

image 779

Bajaj Pulsar 125 दमदार इंजन.
नई बजाज पल्सर 125 सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट के साथ आती है. मोटरसाइकिल में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. पल्सर 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कर्ब वेट 142kg है.

यह भी पढिये:-Ladli Behna Yojana: लाडली बहना के 1250 रुपए मिलेंगे या नही? यदि मिल रहा है किसी और योजना का लाभ निरस्त होगा नाम 2024

Bajaj Pulsar 125 अपडेट फीचर.
अपकमिंग बाइक में सबसे बड़ा बदलाव ई-कार्ब से फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम में स्विच करना है जिसे एक पेटकॉक (लेफ्ट साइड फ्यूल टैंक के नीचे स्मॉल सिलेक्टर, फ्यूल की सप्लाई को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) की ऐब्सेंस का पता लगाया जा सकता है. कार्बोरेटेड बाइक). पहले के मॉडल को 8,500rpm पर 11.8hp और 6,500rpm पर 10.8Nm के लिए रेट किया गया था. ईंधन फ्यूल डिलिवरी में इस स्विच का रिजल्ट इन आउटपुट आंकड़ों में ज्यादा डिफरेंस देखने को नहीं मिलेगा.

image 782

Bajaj Pulsar 125 मुकाबले में है ये बाइक्स.
अपडेटेड बजाज पल्सर 125 की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि लॉन्च होने पर बजाज के इस अपडेटेड बाइक का दाम मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस 81,414 रुपये से थोड़ा अधिक होगा. पल्सर 125 मॉडल की 2023 एडिशन सीधे तौर पर बाजार में उपलब्ध हीरो ग्लैमर कैनवास (Hero Glamour Canvas), होंडा SP125 (Honda SP125) और टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) को टक्कर देगी.

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *