Site icon

(Ayodhya)अयोध्या में हुआ राम, लक्ष्मण और सीता का भव्य स्वागत,कलाकार धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे 22 जनवरी 2024

maxresdefault 10

Ayodhya Ram Mandir

(Ayodhya)अयोध्या में हुआ राम, लक्ष्मण और सीता का भव्य स्वागत,कलाकार धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे 22 जनवरी 2024

किरदार ऐसा निभाओ कि लोगों को आप में भगवान नजर आए रामायण में श्री राम का रोल निभाने वाले कलाकार पहुंच गए है अयोध्या पावन नगरी।

Jay Shree Ram Ayodhya

Ayodhya – पावन नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को पुनः एक बार दीपावली मनाई जाएगी और यह दीपावली हमारे संपूर्ण भारत में मनाई जाएगी क्योंकि इस दिन हमारे प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भाव मंदिर तैयार होने जा रहा है जिसमें प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी इसी के साथ जिन भी किरदारों को इस पावन नगरी में आने का आमंत्रण मिला था वह सभी कलाकार धर्मानगर अयोध्या पहुंचे हैं।महाकाव्य रामायण में भगवान प्रभु श्री राम की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कलाकार अरविंद गोविल सामंत सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया और साथ ही भाई भरत की अहम भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी अयोध्या पावन नगरी जा पहुंचे हैं

image 437
Ayodhya

Ayodhya – एक एल्बम की शूटिंग करने हेतु अरुण गोविल सुनील हरी और सीता का रोल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया अयोध्या पहुंचे हैं जो की सोनू निगम के द्वारा गाए गए गाने पर एक एल्बम की शूटिंग पूर्ण करने पहुंचे हैं इसी के साथ एल्बम की शूटिंग गुप्ता घर घाट हनुमानगढ़ और लता चौक पर की जाने वाली है जो की एक भक्ति गाना होने वाला है जिससे 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के समय टीवी स्क्रीन पर आप सभी को दिखाया जाएगा। यह सभी किरदार भगवान रूपी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नगरी जा पहुंचे हैं।

image 438
Ayodhya

Ayodhya – महाकाव्य रामायण में सीता संघ राम लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार जैसे ही अयोध्या नगरी पहुंचे वहां अयोध्या वासियों ने श्री राम की जय बोलकर उनका भव्य स्वागत किया एवं उन पर फूल बरसाए इसी के साथ पवन गाने बजाए गए जिस पर सारे नगर वासी झूम उठे इसी के साथ यह वायरल वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में है जिसमें किरदार निभाने वाले एक्टर्स एवं सारे नगर वासी काफी ज्यादा हरसोलस तेज से भारी नजर आ रहे हैं।वही अरुण गोविल जी ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्र मंदिर साबित होने वाला है जो कि विश्व में सर्वोच्च संस्कृति की धूमिल में शामिल किया जावेगा वही हमारी संस्कृति का फिर से नया संदेश पूरी विरासत को मिलने वाला है।

image 439
Ayodhya

Ayodhya – पूरे विश्व का यह पता चलेगा कि हमारे भारत में प्रेरणा का भाव स्रोत है इसी के साथ हमारी आस्था का केंद्र ही हमारा गौरव है और साथ ही यह हमारी पहचान होगा और आने वाले समय में इसे पीढ़ी को अवगत करवा जावेगा सुनील हरि जी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का मुझे भाग्यशाली अवसर मिला यह मेरी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होने वाला है .

यह बहुत ही सकारात्मक माहौल एवं धार्मिक माहौल मुझे अपनी और खींच रहा है।विश्व को बहुत ही सकारात्मक भावना देने वाला यह समय बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अनमोल पल 22 जनवरी 2024 को जल्द ही आने वाला है जिसकी मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

image 440
Ayodhya

Ayodhya – रामायण में माता सीता का अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने कहा कि राम मंदिर लोगों के दिलों में बस चुका है और मुझे लगता है कि अब कोई भी परिवर्तन होगा इसी के साथ रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों द्वारा बहुत प्यार दिया गया ऐसा ही रामायण के पात्रों को नगर वासियों के द्वारा प्रेम मिलना चाहिए।

यह भी पढियें- सिर्फ रु6,999 में घर लाओ, Motorola के 108 MP और 8000mAh की धांसू बैटरी वाला कंटाप 5G गेमिंग स्मार्टफोन

यह भी पढियें- सिर्फ रु6,999 में घर लाओ, Motorola के 108 MP और 8000mAh की धांसू बैटरी वाला कंटाप 5G गेमिंग स्मार्टफोन

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Exit mobile version