Site icon

ग्रामीणों में आक्रोश जीन महाराष्ट्र बैंक में E KYC ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी लग रही भीड़

e809dcb7 87f0 4a17 8781 36e168bb45d9

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावली गढ़

ग्रामीणों में आक्रोश जीन महाराष्ट्र बैंक में E KYC ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी लग रही भीड़ , इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का एक बड़ा भाग E KYC करवा रहे है, जिसकी वजह उन्हे सरकार से मिलने वाली सहायता सीधे उन्हे मिल सके लेकिन लगता है की बैंको की लाचार कार्यप्रणाली से किसान रोज बैंको के चक्कर लगा रहे है, वाकया है बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ग्रामीण शाखा जीन का है। जहा किसान दिन दिन भर सारे काम छोड़ कर बस सुबह सेE KYC के लिए कतार बद्ध होकर बैंक में खड़े हो जाते है.

ग्रामीणों में आक्रोश जीन महाराष्ट्र बैंक में E KYC ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी लग रही भीड़

ग्रामीण बताते है की सर्वर ठप्प होने पर भी बैंक किसानों को यह नही बताते की सर्वर डाउन है, कल आना या एक घंटा बाद आना उपर से अनपढ़ भोले भले किसानों को खरी खोटी सुना देते है, जब की उन्हे ई के वाय सी कराना अनिवार्य है ऐसे स्थिति में बैंक शाखा को कोई वेकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.

Read more – स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री पटेल करेंगे ध्वजारोहण


जिससे ग्राहकों और बड़ी संख्या में के वाय सी करवाने आ रहे किसानों मुसीबतों का सामना करना पड़े और ग्राहकों से शालीनता का व्यवहार किया जावे…

Exit mobile version