आदिवासी युवक पिटाई करने वालो को किया जाये शीघ्र गिरफ्तार रामु टेकाम

0
IMG 20240828 WA0137

आदिवासी युवक पिटाई करने वालो को किया जाये शीघ्र गिरफ्तार रामु टेकाम

टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश बैतूल जिला ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
खराब फसल लेकर पहुंचे किसान

भैंसदेही:- नरसुल्लागंज मे भीमपुर ब्लॉक से मजदूरी करने गये आदिवासी युवको को मजदूरी का पैसा मागने पर पिटा गया एवं गंभीर चोट पहुंचाई गई है जिसका सोसल मिडिया मे वीडियो वाइरल होने पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामु टेकाम के नेतृत्व मे मोहदा थाने मे एफआईआर दर्ज की गई है किन्तु दोसी लोगो को आज तक गिरफ्तार नही किया गया है ज्ञापन के माध्यम से गिरफ्तारी की मांग की गई है।

भैंसदेही ब्लॉक के किसान सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक होने के चलते नुकसान झेल रहे हैं। साथ ही सरकार से लगातार मदद की गुहार भी लगा रहे हैं। बुधवार को भैंसदेही तहसील के अनेक ग्रामो के किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए एसडीएम शैलेन्द्र हनोतियां को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है, किसानों को सर्वे कराकर तत्काल राहत राशि एवं मुवावजा दी जाए।

पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल खराब किसानो की मांग शीघ्र कराये सर्वे

बता दें कि भैंसदेही ब्लॉक में किसान सोयाबीन की फसल को लेकर चिंतित हैं। बारिश थम भी गई, लेकिन अब सोयाबीन की फसल पर पीलो मोजेक से पुरी तरह से खराब हो गई है। खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल पीली पड़ने लगी है। उसके पत्तों में छेद नजर आने लगे हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। भैंसदेही ब्लॉक के दर्जन भर किसानों के सोयाबीन के खेत मे पीला मोजेक रोग से चौपट हो गई है। इसके चलते सोयाबीन की फसल में फलिया नहीं लग रही हैं। इसके चलते किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश की मोहन सरकार से मुआवजा देने की मांग की गई है
लेडदा घाट की कटिंग शीघ्र जाये
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामु टेकाम ने कहा की भीमपुर ब्लॉक से गुजरने वाले खंडवा आसापुर हाइवे पर लेडदा घाट है जिस पर अनेक दुर्घटनाये घटित हो चुकी है अनेक ट्रक ड्राइवर एवं वाहन चालक इस घाट पर अपनी जान गवा चुके है एवं घायल हुवे है इसके पूर्व मे भी इस घाट कटिंग को लेकर ज्ञापन दे चुके है भैंसदेही मे मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी इस गंभीर विषय से अवगत किया गया था जिसका समाधान आज तक नही हुआ है ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र लेडदा घाट की कटिंग करने की मांग की गई है वही कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा की भैंसदेही ब्लॉक मे बिजली के बड़े हुए बिल से आम आदमी खासा परेशान है जिससे की आम व्यक्ति का जीवन संघर्ष मय हो चुका है ज्ञापन के माध्यम से बड़े हुए बिजली बिलो की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है ज्ञापन सोपने वालों मे आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, भैंसदेही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल भैंसदेही आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेकर पंजाब अहाके जिला उपाध्यक्ष, कार्य.ब्लाक अध्यक्ष मोहन धुर्वे,मोहित राठौर, राहुल छत्रपाल, मुन्नालाल वाडीवा, धारा सलामे ,मंगेश सरयाम ब्लॉक उपाध्यक्ष आरती बारस्कर, , धर्मराज महाले, सुखदेव घानेकर , राजेन्द्र महाले , राज धाडसे, निलेश महाले, प्रवीण बर्डे निलेश बर्डे , देवेश आठवेकर , नामदेव सोनारे, विट्ठल दिलीप, आरिफ खान, दिलीप सलामे बाबू धोटे, सुभाष मोहरे ,गौरव, वैष्णव, कुशल अनेराव, कुलदीप कजोड़े ,प्रेम बारस्कार, विसाल परते ,गणेश बारस्कर, कैलाश, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed