Site icon

आँगन वाड़ी में नही पहुंच रहा पोषण आहार बच्चो की सेहत से खिलवाड़

9f6f897a 3128 4926 8523 9c879554e228

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़

समेकेतिक महिला बालविका परियोजना के माध्यम से आंगन वाड़ी में कुपोषित बच्चों धात्री गर्भवती माताओ किशोरी बालिकाओं को प्रोटीन कैलोरी युक्त पोषण आहार आंगन वाडीकेंद्रों के माध्यम से पैकेट वितरितकिए जाते है।लेकिन विगत एक पखवाड़े से बैतूल विकासखंड की जिला मुख्यालय के समीपी आंगन वाडियो में पोषण आहार टी एच आर वितरित नही हो रहा है।

यह भी पढ़िए:- 50000 पार कर सकता है लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा,करोड़ों की कीमत में बिक रही लग्जरी कारें

आँगन वाड़ी में नही पहुंच रहा पोषण आहार बच्चो की सेहत से खिलवाड़

बताया जाता है।की कम वजन वाले बच्चो एवम पोषण आहार के लिए निर्धारित महिलाओ को कैलोरी युक्त इस पोषण आहार से वंचित नही रखा जाना चाहिए ग्राम खेड़ीसावली गढ़ में भी आंगन वाडी में सत्तू पोषण आहार नही मिल रहा है ग्रामीणों ने अचानक बंद हुए इस पोषण आहार को तत्काल आंगन वाडियो को मुहैया कराना चाहिए

यह भी पढिये: 50MP तक कैमरा,5000mAh बैटरी वाले 5G फोन्स की लिस्ट, सुपर प्रीमियम फीचर सिर्फ इतनी कीमत में

इस विषय में महिला बालविकास विभाग की सुपर वाईजर श्वेता शुक्ला से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया इस महीने में पोषण आहार के पैकेट समय पर नही आए है शीघ्र ही आंगन वाडियो।में पोषण आहार पहुंच जावे गा.

Exit mobile version