Site icon

आ गयी नयी Yamaha MT15 एक नए अंदाज में नए फीचर्स के साथ पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ

maxresdefault

Yamaha MT15

आ गयी नयी Yamaha MT15 एक नए अंदाज में नए फीचर्स के साथ पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ नए कलर्स के साथ यह MT15 बाइक भारतीय बाजार में उतरी है ,इसमें चार नए कलर जोड़े गए है ,इस बाइक में आपको रिवर्स-एलसीडी डिस्प्ले में वाई-कनेक्ट दिया गया है जिससे आप अपने फ़ोन करकर कई सारे फीचर्स का आनंद उठा सकते है ,पर अभी तक इस नई बाइक में मैप नहीं दिया गया गया है |

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

यामाहा की नयी बाइक Yamaha MT15 इस बार नए रूप में देखने को मिलेगी ,पर इस बाइक की कीमत पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादे महँगी हो गयी है ,इसकी कीमत पहले से 12 हजार रूपये महँगी हो चुकी है | इस बाइक में पहले के मुकाबले बहुत कुछ बदलाव हुआ है इस बाइक में बहुत से नए बदलाव देखने को मिलते है ,जिससे यह बाइक ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारी गयी है | इन 5 नए दमदार फीचर्स के साथ आपको यह बाइक देखने को मिलेगी |

यह भी पढ़िए :-दर्दनाक सड़क दुर्घटना,कार और ट्रैक्टर की टक्कर से 7 लोगों ने तोड़ा दम

आ गयी नयी Yamaha MT15 एक नए अंदाज में नए फीचर्स के साथ पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ

इस बाइक में नया MT-15 V 2.0 अब नए धाकड़ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है ,व्हीलस्पिन की सम्भावना को काम करने के लिए दमदार थ्रॉटल इनपुट लाया गया है , इससे बाइक में जोर से पुश करने की आवश्यककता नहीं जोर से पुश कर रहे सवारों के लिए ज्यादा आत्मविश्वास प्रदान करेगी |

इस बाइक में आपको एक नया और बड़ा जोड़ स्टैण्डर्ड डुअल-चैनल ABS है देखने को मिलता है ,जो इसके पहले 2023में लॉन्च हुई बाइक MT-15 V2.0 में नहीं था ,इस कारन अभी लॉन्च हुई नयी बाइक पहले की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित हो गयी है |

यह भी पढ़िए :-NARZO 70 Pro 5g : सिर्फ 1 दिन बाकी 19 मार्च को दोपहर 12 बजे होने वाला है लॉन्च,फाइनल कीमत की जानकारी

इंजन

55 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन है जो 10,000 आरपीएम पर लगभग 18 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर लगभग 14.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है|

Exit mobile version