मक्का की खेती में सही बुआई के साथ तगड़ी पैदावार देने आयी नयी मशीन, जानिए नाम और मशीन के फायदे

0
hq720 3

new krashi yantr

नमस्कार दोस्तों आप सभी तो जानते ही है कि खरीफ का सीजन नजदीक आ गया है तो ऐसे समय पर कई सारे किस मक्का की बड़ी मात्रा में खेती करते हैं इसलिए हम उन सभी किसानों के लिए एक बहुत ही जबरदस्त जानकारी लेकर आए हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की जबलपुर के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा जिले के किसानों को खरीफ के मौसम में मक्के की बनी रेज्ड बेड प्लांटर  से करने की सलाह दी है। दोस्तों आपको बता दे कि इससे मक्का की खेती करने से खरपतवार नाशक दवाई एवं उर्वरक डालने में पर्याप्त जगह मिल जाती है और 15 से 20 तक उत्पादन में वृद्धि होती है।

Read Now : Mother s Day Gift: इस बार अपने घर लाओ OLA S1X, कंटाप फीचर्स के साथ धांसू अवतार

मक्का की बुवाई

दोस्तों उप संचालक कृषि रवि अमरवंशी के द्वारा जिले के धान के बाद सर्वाधिक रकबा मक्का का है। साथियों आपको बता दे कि खरीफ के जिले के 45000 हेक्टेयर में मक्का की फसल ली जातीहै। वहीं पर कई जगह ऐसी भी है जहां पर अधिक वर्षा की वजह से जल भराव की स्थिति बन जाती है ऐसे में अगर आप मक्का की खेती करते हैं तो उसमें अंकुरण में कमी और तन सड़ने की समस्या बनी रहती है जिससे कि अगर आप रेज्ड बेड प्लांटर मशीन से मक्के की बनी करते हैं तो आपको इन सब समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

मक्का की खेती में सही बुआई के साथ तगड़ी पैदावार देने आयी नयी मशीन, जानिए नाम और मशीन के फायदे

रेज्ड बेड प्लांटर  मशीन के फायदे

दोस्तों अगर हम रेज्ड बेड प्लांटर  मशीन के फायदे की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दे की कृषि विभाग जबलपुर के उसे संचालक अमरावती द्वारा बताया गया है कि इस ट्रैक्टर के पीछे लगाया जाता है जिससे कि होने में समय पर मेल और गहरी नाली बन जाती है और ऐसा करने से सही बुवाई होती है और फसलों को नुकसान भी नहीं होता है और नालियों से पानी खेत के बाहर निकल जाता है जिससे खेत में नमी भी रहती है और फसले खराब नहीं होती है।

Read Now : Mother s Day Gift: इस बार अपने घर लाओ OLA S1X, कंटाप फीचर्स के साथ धांसू अवतार

इसी के साथ उनके द्वारा बताया गया कि कम वर्षा वाले क्षेत्रों में यह काफी फायदेमंद भी साबित होता है और जब मक्के की बोनी हेतु किसान अधिकतम शंकर बीच का उपयोग करते हैं तब यह काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इस बीच की कीमत भी अधिक होने के कारण किसान प्रत्येक बीज अंकुरण करने की आशा रखता है। अगर आप इस मशीन की सहायता से बीजों को अंकुरित करते हैं तो बिना तन सादे आपके सारे पौधे उचित वृद्धि के साथ बढ़ते हैं और आपको एक तगड़ी पैदावार प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *