KTM और Yamaha की इन गाड़ियों के छक्के छुड़ाने Hero ने लॉन्च Karizma XMR 210 , जाने क्या है खास फीचर्स

0
Hero Karizma XMR 210 1200x675 1

KTM और Yamaha की इन गाड़ियों के छक्के छुड़ाने Hero ने लॉन्च Karizma XMR 210 , जाने क्या है खास फीचर्स

Hero Karizma :- भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हीरो कंपनी की ओर से नई करिज्मा एक्सएमआर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला केटीएम आरसी200 से होगा। इस खबर के माध्यम से हम आपको इस गाड़ी के फीचर्स के साथ अन्य जानकारी दे रहे है जो की आपको दूसरी गाड़िओ के साथ तुलना करने में मदद करेंगे साथ ही अन्य जानकारियों से अवगत करेगे.

image 119

210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन

बजार में लॉन्च नई करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी की ओर से 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिला है । जिससे बाइक को 25.15 बीएचपी और 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। साथ ही इस बाइक में 210 सीसी इंजन के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं केटीएम आरसी 200 बाइक में कंपनी की ओर से 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 24.5 बीएचपी और 19.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ भी छह स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। जो की गाड़ी की स्पीड व पावर को बरकरार रखने में खास तोर पर मदद करता है,

image 121

Hero MotoCorp Karizma XMR 210

हाल ही में बाजार में दुपहिया गाड़ियों के जगत में अन्य गाड़ियों के होश ठिकाने लगाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) 29 सितंबर 2023 को अपनी लोकप्रिय करिज्मा मोटरसाइकिल को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें नए इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। KTM और Yamaha की इन गाड़ियों के छक्के छुड़ाने Hero ने लॉन्च Karizma XMR 210 , जाने क्या है खास फीचर्स

KTM और Yamaha की इन गाड़ियों के छक्के छुड़ाने Hero ने लॉन्च Karizma XMR 210 , जाने क्या है खास फीचर्स

image 120

इन गाड़ियों से होंगे कड़ा मुकाबला

इस हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 ( Hero Karizma XMR 210 ) बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपये होगी. इसका मुकाबला यामाहा YZF R15 V4 और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से होगा। हीरो इसे अपने प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचेगा। धीरे धीरे ऑटोमोबाइल जगत में ये गाड़ी अपना धाक दबाव जमाने की कोसिस कर रही है .

image 122

इन वेरिएंट में है बाजार में उपलब्ध

हमारी जानकारी के मुताबिक हीरो करिज्मा एक्सएमआर को कंपनी की ओर से आइकॉनिक येलो, टर्बो रेड और मैट फेंटम ब्लैक रंगों में ऑफर किया जाता है। वहीं केटीएम आरसी200 को ऑरेंज ब्लैक और ब्लैक कलर में उपलब्ध करवाया जाता है।KTM और Yamaha की इन गाड़ियों के छक्के छुड़ाने Hero ने लॉन्च Karizma XMR 210 , जाने क्या है खास फीचर्स

image 123

जाने इस बाइक के फीचर्स

Hero MotoCorp करिज्मा में एक आक्रामक फ्रंट फेसिया, विशिष्ट स्टाइल और आक्रामक फेयरिंग और एलईडी हेडलाइट्स हैं। मोटरसाइकिल में फेयरिंग माउंटेड रियर व्यू मिरर, ग्रैब रेल्स के साथ स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन और लो-सेट हैंडलबार मिलता है। सीट के साथ फुटपेग की पोजीशन ऐसी रखी गई है जिससे आरामदायक सफर हो सके।नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 ( Hero Karizma XMR 210 ) में एक बड़ा, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है, जिसमें डिस्प्ले पर कई जानकारियां मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *