कब खुलेगी बैतूल की उपकृषि मंडी चिचोली और क्षेत्र के किसानों को होगी सहूलियत जोगली में प्रस्तावित है मंडी

0
ac6c2059 f6b7 41a9 9916 c934a7bdbcc3

betul mandi news

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

कब खुलेगी बैतूल की उपकृषि मंडी चिचोली और क्षेत्र के किसानों को होगी सहूलियत जोगली में प्रस्तावित है मंडी बैतुल की एक मात्र कृषि मंडी के अलावा मंडी बोर्ड के द्वारा उपकृषि मंडी चिचोली के समीप ग्राम जोगली में मंडी शुरू करने तीन वर्ष पूर्व प्रशासनिक अधिकारियो के साथ जोगली में मंडी खोलने हेतु जगह भी चिन्हहित कर ली गयी थी बावजूद इस के मंडी भी नही खोली जा रही.

मनोहर अग्रवाल खेडीसांवलीगढ़:

बल्कि किसानों को समय पर खाद बीज मुहैया कराने कोई बीज विक्रय केंद्र भी नही खोला जा रहा है जिससे किसानों में आक्रोश है।ग्राम जोगली के किसम होसिलाल का कहना है चिन्हित की गयी जमीन फोरलेन के पास बिलकुल समतल भूमि है जिसमे आवाजाही भी सुरक्षित तरीके से होगीकिसानों व्यापारियों को बड़ी सुविधा होगी.

लेकिन प्रशासन और मंडी बोर्ड का इस ऒर ध्यान नही है।इस क्षेत्र में यह मुख्य चुनावी मुद्दा बन सकता है क्यों की किसानों की एक बड़ी आबादी इस मुद्दे को लेकर मुस्तेद है।जोगली।में शीघ्र मंडी बने जिससे किसानों को असुविधा से निजात मिलेगी समय समय पर बीज विक्रय केंद्र द्वारा किसानों को खाद बीज सुनिश्चित तरीके से मिल पायेगऔर किसानों को अपनी सुविधा अनुसार उपज को विक्रय करने मर समय की बचत भी होगी.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed