प्रदेश के बैतूल खेडी के बाजार नीलामी को निरस्त करने व्यापारी लामबंद, व्यापारी : बाजार इस तानाशाही से बंद हो जावेगा

0
Add a heading 3

टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश समाचार :- मनोहर अग्रवाल खेड़ी सांवलीगढ़ जिला मुख्यालय के समीप जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत और सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार जो प्रतिं शुक्रवार लगता है आस पास के लगभग चालीस पचास गावो के छोटे छोटे किसान व्यापारी अपनी दुकानें लेकर आते है।साप्ताहिक बाजार जब तक ग्राम पंचायत ने संचालित किया तब तक बाजार निर्वाद रूप से चल रहा था लेकिन एक वर्ष से ग्राम पंचायत द्वारा बाजार को नीलाम कर दिया गया जिससे छोटे छोटे दुकानदार ठेकेदार के शोषण का शिकार हो रहे है मनमानी वसूली को लेकर यह स्थिति निर्मित हो गयी की बाजार पचास प्रतिशत रह गया जिससे बाजार में आये व्यापारी स्थानीय दुकानदार जिन्हें सप्ताह में एक दिन शुक्रवार अच्छा व्यापार चलता था वह भी कम हो गया और यह सब बाजार ठेका प्रथा की ही वजह से हो रहा है।

प्रदेश के बैतूल खेडी के बाजार नीलामी को निरस्त करने व्यापारी लामबंद व्यापारी : बाजार इस तानाशाही से बंद हो जावेगा

दुकानदार कहते है उनका व्यापार आधा हो गया बाजार के दिन भी ग्राहक का इंतजार करना पड़ता है।अगर ग्राम पंचायत की टीम ने भी यह निर्णय लिया हो तो भी वह मान्य नही होना चाहिए बाजार नीलामी का आलम यही रहा तो खेड़ि का साप्ताहिक बाजार नीलामी की भेट चढ़ जावेगा बाजार के पूर्व ठेकेदार प्रह्लाद राठौर का कहना है पंचायत ने उसे बाजार नीलाम कर दिया है लेकिन ग्राम पंचायत को पंचो की सहमति लेना अभी बाकि है जब की ग्रामीण बाजार नीलामी को लेकर लामबंद हो गए हैकि अब् बाजार नीलाम हुआ तो खेडी के व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे जिसकी वजह सिर्फ साप्ताहिक बाजार नीलामी का कारण हो होगा ग्राम पंचायत को बाजार नीलामी शीघ्र निरस्त होने
चाहिए.

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों व जानकारियों के लिए जुड़िये

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed