बेरोजगारी के इस दौर में रेलवे का एलान, फ्री ट्रेंनिग के साथ रोजगर का अवसर ,मिल रहा कुशल रोजगार ,जल्दी करे अप्लाई

0
Screenshot 2023 08 02 143307

Times Now Madhya Pradesh :- हमारे देश में देश में युवाओं की संख्या अधिक होने के साथ बेरोजगारी भी की तादाद बहुत बढ़ती जा रही है। अतः इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार लगातार अपने प्रयत्न कर रही हैं। इसी दौर में अब भारतीय रेलवे ने युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए फ्री ट्रेनिंग की शुरुआत की है जिससे देश के बेरोजगार युवा अपने कुशल कारगर कौशल से इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर सकेंगे.

image 4

यह योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत ट्रेनिंग से लेकर युवावर्ग को रोजगार के लिए सक्षम बनाना है। इस योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की योजना के तहत 15 -18 दिन ट्रेनिंग को आयोजित किया जाएगा । यह ट्रेनिग रेलवे के एक्सपर्ट द्वारा दी जाएगें है। इसके बाद ट्रेनिंग में सम्मिलत बेरोजगार युवा अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने योग्य हो जायेंगे। व इनका मुख्य उद्देश्य देश में व्याप्त बेरोजगारी को दूर करना है.

image 5

बेरोजगारी के इस दौर में रेलवे का एलान, फ्री ट्रेंनिग के साथ रोजगर का अवसर ,मिल रहा कुशल रोजगार ,जल्दी करे अप्लाई

आपको बता दे की इस योजना का शुभारंभ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है व इसका मुख्या उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को Rail kaushal vikas yojana के तहत ट्रेनिंग प्रोग्रामों के जरिए कुशल और रोजगार योग्य बनाना है. इसके लिए आवेदन करने वाले युवा यह ट्रेनिंग युवाओं को बिल्कुल फ्री में दी जाती है. इसके जरिए युवाओं कौशल को निखारा जाता है. व इस ट्रेनिंग में सम्मिलत युवाओ को अपने नए आयामो को स्थापित करने में सहयता प्राप्त होती है.

image 6

5000 से अधिक युवा फ्री ट्रेनिंग ले चुके हैं

इस योजना के अंंतर्गत युवाओ के द्वारा ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उन्हें रेलवे की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, व इसकी सहयता से वह युवा किसी भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं, और अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. आपकी जानकरी के लिए बता दे की अब तक केवल उत्तर पश्चिम रेलवे में करीब 5000 से अधिक युवा फ्री ट्रेनिंग ले चुके हैं.व अब देश के अन्य हिस्सों में भी यह मुहिंम लागु की जा रही है जिसका लाभ देश के बहुत से युवा लोग ले रहे है .बेरोजगारी के इस दौर में रेलवे का एलान, फ्री ट्रेंनिग के साथ रोजगर का अवसर ,मिल रहा कुशल रोजगार ,जल्दी करे अप्लाई

image 7

बेरोजगारी के इस दौर में रेलवे का एलान, फ्री ट्रेंनिग के साथ रोजगर का अवसर ,मिल रहा कुशल रोजगार ,जल्दी करे अप्लाई

जुड़िये इस तरह की खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से यहाँ क्लीक करे

अन्य लोगो को भी दे सकते है रोजगार

मुख्य बात यह है की युवा ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ अपना पढ़ाई को भी जारी रख सकता है व इन्ही को मुद्दे नजर रखते हुए वह अपनी ट्रेंनिग को पूरी कर सकेगा . वहीं, इन युवाओं को ट्रेनिंग रेलवे के एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है. अतः इसकी कारण से इनके काम में काफी दक्षता देखने को मिलती है. इसी के तहट यह एक बहुत अच्छी बात यह भी है कि युवा यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद बाकी अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका दे सकते हैं. मतलब खुद का स्टॉर्ट उप की शुरुआत कर सकते है जिसके द्वारा वह दूसरे को बेरोजगारी से बचा सकते है .

image 8

जाने कैसे करे आवेदन प्रक्रिया:-

रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट Railkvy.Indianrailways.Gov.In पर जाना है. व इसके बाद दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है. अब आपके सामने आवेदन करने हेतु दिए गए विकल्पों को चुने और आवेदन फॉर्म को भरे अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन सबमिट करें. व आपका फार्म भरा जाएगा
अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर संपर्क करे

https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/07/24/bussinesss-idai-in-panch-business-se-kare-chah-mah-me-bumper-kamai842151/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/08/02/bhart-me-recidenshiyal-praprtiz-ho-rahi-nilam4845612/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed