MP Weather जाने अपने मध्य प्रदेश का मौसम , कहा होगी झमाझम बारिश और कहा रहेगा घनघोर कोहरा 2024

0
MP Weather Alert

MP Weather

MP Weather जाने अपने मध्य प्रदेश का मौसम , कहा होगी झमाझम बारिश और कहा रहेगा घनघोर कोहरा 2024

image 396
MP Weather

मध्य प्रदेश में दोपहर में तेज धूप निकल रही है साथ ही ठंडी हवाओं की वजह से काफी ज्यादा ठिठुरन भी बढ़ चुकी है इसी के साथ अभी भी कई जिलों में सुबह 9:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक खाना कोहरा बना हुआ है।

MP Weather इस समय मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को कुछ दिन तक ठंड से राहत मिलने वाली है इसी के साथ कई जिलों में बूंदाबांदी बारिश होने की भी संभावना है इसी के साथ दोपहर के समय अधिकतर जिलों में तेज धूप रहने वाली है साथ ही रात में अधिक ठंड पड़ने की संभावना है वही 20 जनवरी के बाद पुनः सर्दी के नए असर देखने के लिए मिलने वाला है साथ ही इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मध्य प्रदेश पर देखने को मिलने वाला है।

image 397
MP Weather

वही मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला जी के द्वारा बताया गया है कि 16 जनवरी को नए पश्चिमी विशशोभ सक्रिय होगा इसी के साथ मध्य प्रदेश में 18 जनवरी और 20 जनवरी से मध्य प्रदेश में काफी ज्यादा ठंड का असर देखने के लिए मिलने वाला है।

यह भी पढियें- Betul News Gumthi Mafia – जिले बैतूल पर गुमठियां का अतिक्रमण विधायक और प्रशासन की जानकारी

MP Weather मौसम विभाग के अनुसार इंदौर का मिजाज कुछ दिनों से बदला हुआ है इसी के साथ पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज करी गई है इसी के साथ रात का तापमान में एक डिग्री की वृद्धि भी हुई है साथ ही कुछ दिनों से मौसम का ऐसा रूप है कि दोपहर में 3:00 बजे के बाद से ठंडी हवाओं के तापमान में लगातार गिरावट जारी है इसी के साथ और आने वाले दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और टूटो रन बड़ी रहेगी साथ ही संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की आसार हैं।

image 398
MP Weather

MP Weather वही बात करी जाए मध्य प्रदेश की जिलों की तो मंगलवार के दिन ग्वालियर दतिया रीवा सतना शिवपुरी छतरपुर टीकमगढ़ एवं निवाड़ी भिंड और मुरैना जिलों में कोहरे को लेकर हेलो अलर्ट जारी किया गया था इसी के साथ यह अलर्ट आने वाले दिनों में पुनः सक्रिय किया जाएगा इसी के साथ मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम का असर शुष्क होने वाला है साथ ही आने वाले एक-दो दिनों तक मध्य प्रदेश का मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है।

यह भी पढियें- Maruti Ertiga जलवा है कंपनी का , लोगो का पहला प्यार नए अवतार में मात्र 10 लाख में लाये इस नए साल अपने घर 2024

उत्तर भारत के बीच और एवं पश्चिमी विशिष्ट पाकिस्तान के बीच में बना रहे संपर्क के अनुसार मौसम विभाग ने यह सूचना दी कि मध्य प्रदेश में 16 और 17 जनवरी से मौसम का मिजाज बदलने वाला है आने वाले प्रभाव से मध्य प्रदेश में दिनभर रात के तापमान में कमी होने वाली है साथ ही कई जिलों में मौसम काफी ठंडा रहने की स्थिति बन सकती है वहीं उत्तरी हवाओं की रफ्तार 20 जनवरी के बाद से और ज्यादा बढ़ाने वाली है जो की सीत लहर की भांति चलने वाली है।

image 399
MP Weather

MP Weather इसी के साथ मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है जो की आने वाले कुछ दिनों तक बने रहने के आसार है इसी के साथ ग्वालियर में घने बदल रहेंगे जिससे सुबह के समय काफी ज्यादा कोहरा होगा जिससे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ेगा इसी के साथ इसी तरह मौसम दिन में काफी ज्यादा ठंडा होगा इसी के साथ नया अलर्ट मौसम विभाग के और से 20 जनवरी के बाद से देखने के लिए मिलने वाला है .

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed