Vivo V20 Pro 5G: वीवो के इस फ़ोन में मिलेगा आपको samsung s23 से भी अच्छा कैमरा और कीमत होगी मात्र 30 हजार जाने फीचर

0
images 3 1

vivo v20 pro 5g

image 390

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने हाल ही में Vivo V20 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए Android 11 का अपडेट जारी कर दिया है। भारतीय यूजर्स को इस अपडेट में नवंबर 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच से लेकर चैट बबल तक जैसे लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V20 Pro 5G में Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo V20 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स.
वीवो के अनुसार Vivo V20 Pro 5G के कीमतों का खुलासा हो चुका है. वीवो वी20 प्रो 5G को देश में 29,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है. वीवो वी20 प्रो 5G अब देश में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. एक पोस्टर से बैंक ऑफर्स का भी पता चला है. फोन को ICICI बैक और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड के जरिए 10 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा. हैंडसेट खरीदने पर ईजी ईएमआई ऑप्शन और जियो बेनिफिट्स शामिल हैं.

image 392

यह भी पढ़िए:-DSLR का खात्मा कर देगा ये Infinix का तगड़ा स्मार्टफोन, 5000mah की दमदार बैट्री ,108MP का कंटाप कैमरा और शानदार फीचर्स

Vivo V20 Pro 5g का कैमरा.
कैमरे की बात करें तो Vivo V20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GW1 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.89 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में डुअल सेल्फी लेंस है जिसमें मेन लेंस 44 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है।

Vivo v20 pro 5g की बैटरी.
इस फोन में कंपनी ने डुअल व्यू वीडियो, स्लो मो सेल्फी वीडियो समेत बैक और फ्रंट दोनों कैमरा के लिए ऐसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन के कैमरा सेटअप को बाकी कैमरों से काफी अलग और बेहतरीन बनाते हैं। इस फोन में कंपनी 4000 एमएएच की बैटपी भी दी है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में 5जी सपोर्ट, 4जी सपोर्ट समेत तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

image 391

Vivo V20 Pro 5G ki स्पेसिफिकेसन. Vivo V20 Pro 5G में 6.44 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है. इसकी थिकनेस 7.39mm है. ये स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है. Vivo V20 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम है और इंटरनल स्टोरेज 128GB की है.

यह भी पढ़िए:-Kawasaki Z900: Kiawasaki की इस सुपर बाइक में मिलेगा 900cc का सबसे पॉवर फुल इंजन और लुक देखकर हो जाएगे लोग पागल क्या है फीचर जाने

फोन में पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में दिए हैं। सिम कार्ड स्लॉट, टाईप-सी पोर्ट और सिंगल स्पीकर ग्रिल नीचे की ओर दिए गए हैं। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है, जबकि वीवो वी20 में हेडफोन जैक है। पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है यानी वीवो का कहना है vivo V20 Pro अपने सिगमेंट में सबसे पतला 5जी फोन है। यह फोन 7.39एमएम पतला है और इसका वजन 170 ग्राम है।

image 393

इस फ़ोन में मिलेंगे आपको कई फीचर इस फ़ोन का केमेरा भी काफी दमदार है इसमें आपको मिलेकि 5000 mAh की पॉवर फूल बैटरी जो आपको कभी भी निरास नहीं करेगी और इस सेगमेंट में ये मोबाईल सबसे पॉवर फूल मोबाईल है इस फ़ोन की खासियत है की इस फ़ोन में आपको मिलेंगे बड़ी फूल HD डिस्प्ले और इस फ़ोन को आपको चलने में जरा भी दिकत नहीं होएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed