ग्राम पंचायत सिंगार चावडी में मनरेगा एवं निर्माण कार्यों पर बड़ा फर्जीवाड़ा

0
IMG 20240921 WA0135

Betul news


सुखनंदन उईके कि रिपोर्ट भीमपुर से :- भीमपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंगारचावड़ी में बहुत बड़ा उजागर होने वाली है जिसमें ग्राम मानक दंड में जनपद निधि से सचिव की मनमानी के कारण 5 फीट घरों के सामने नाली बना दिया है लेकिन अभी तक नाली निर्माण का कार्य नहीं किया गया तथा सचिव के द्वारा मनमानी करते हुए नाली निर्माण 6 महीना पूर्व में ही नाली को दिया गया है लेकिन अभी तक वह नाली का निर्माण नहीं किया गया ग्राम मानक दंड के ग्राम वासियों का कहना है कि सचिव श्री महेश बंशकर ग्राम पंचायत सिंगारचावड़ी में नाही ग्राम सभा करता है न हीं विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देता तथा मनरेगा के तहत अपनी चाहेतो तो के खाते में राशि डाल दी गई जिसमें सचिव द्वारा तिगड़ी खेलते हुए ग्राम सिंगारचावडी में मतदान केंद्र तक जाने के लिए जाने के लिए सीसी रोड बना हुआ है लेकिन सचिव के द्वारा 52 ट्राली मुरम दर्शाकर एवं ग्राम मानक दंड में मतदान केंद्र में जाने के लिए भी सीसी रोड है लेकिन वहा भी 44 ट्राली मुरम का बिल लगाकर फर्जी पैसा निकाल कर अपनी जेब भरने के लिए लगे हैं

प्रदेश के बैतूल में ,जिला कांग्रेस ने निकली कई मांगो को लेकर किसान ट्रेक्टर रैली

एवं ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन पुताई के नाम से 28000 हजार रुपए का बिल लगाकर राशि आहरण कर लिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि सचिव कब तक ऐसे भ्रष्टाचार करते रहेंगे ग्राम पंचायत के सदस्यों का कहना है कि अगर इस भ्रष्ट अधिकारी पंचायत में फर्जी ब्लॉक का भुगतान कर एवं एवं नाली निर्माण के लिए जनपद कर यो का भी राशि पूरी निकल गई है लेकिन नाली निर्माण सिर्फ खुदाई तक ही सीमित रह गया सचिव श्री महेश बांधकर के द्वारा विशेष कार्यों पर भी भ्रष्टाचार एवं धांधली करते रहते हैं एवं मनरेगा के तहत कम उम्र के मजदूरों के खाते में फर्जी पैसा डालकर पैसा वसूल करते हैं जिसमें गुलाब वर्ल्ड रूप सिंह 14 वर्ष कुमारी आरती पिता बस्ती राम यादव उम्र 13 वर्ष छोटू वल्द कल्लू यादव उम्र 12 वर्ष मोड्डू वल्द बजरू 80वर्ष जबकि वाह व्यक्ति अधिक उम्र के कारण मजदूरी भी नहीं कर सकता लेकिन उसके खाते में राशि डालकर अव्हेद वसूली कर लिया जाता है ग्राम पंचायत सिंगारचावड़ी के ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य एवं पंचायत में कार्य किया गया समस्त कार्यों का जांच की जाए तो वह राज जल्दी ही खुल जाएगा एवं ऐसे भ्रष्टाचारी सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्या जाना चाहिए ग्राम पंचायत मैं ग्रामीणों में आक्रोश मजदूरी के फर्जी भुगतान से ग्रामीण परेशान पंचायत में हो रहा है बहुत बड़ा गोलमाल एवं कारण नहीं होने पर भी फर्जी बिल लगाकर भुगतान कर दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी जांच होनी चाहिए जिसमें सचिव भ्रष्टाचार करने में लिप्त है ग्राम के श्री हुकुमचंद यादव प्रेम सिंह संतोष रूप सिंह सेलुकर दीपचंद संतु कवडे हीरामन हेमराज यादव रामकिशन लक्ष्मण यादव विजेश विश्वकर्मा संतु कवड़े सुरजू गुलाब गणेश देवा रामदयाल अमर्सिंग एवं समस्त ग्राम पंचायत सिंगारचावड़ी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही किया जावे

ग्राम पंचायत सिंगार चावडी में मनरेगा एवं निर्माण कार्यों पर बड़ा फर्जीवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed