मुलताई को जिला बनाए और ताप्ती लोक की घोषणा हो पूरी,राज्यपाल के नाम कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन,

0

MULTAI BETUL NEWS



पीयूष शर्मा की रिपोर्ट :- मुलताई- मुलताई को जिला बनाने मॉ ताप्ती लोक की घोषणा को पूर्ण किये जाने की मांग,किसानो की समस्या, बिगड़ती कानून व्यवस्था,  को लेकर  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुलताई ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंप ज्ञापन अनुसार समस्याओं के समाधान की मांग की।  कांग्रेस नेता तकिउल हसन रिजवी , किशोर परिहार, सुमित शिवहरे की अगवाई में सौपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि  प्रदेश के अन्नदाता किसान इस समय काफी परेशानियों से जूझ रहे है। भारी वर्षा से सोयाबीन, मक्का तथा अन्य फसलो को नुक्सान हुआ है। क्षेत्र सहित प्रदेश प्रतिशत किसानो कि सोयाबीन की फसलों में फल्ली नही लग पाई है। केन्द्र,प्रदेश में भाजपा की सरकार से किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से कर रहे है और आज भी फसलो को एमएसपी के समर्थन में मूल्य पर खरीदी नही की जा रही है।  प्रदेश सहित क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था महिलाओं सहित अबोधो पर हो रहे दुराचार, अजा, अजजा वर्गों, अल्पसंख्यको के साथ अत्याचार बढते जा रहे है। इन मामलों में उचित कारवाई की मांग की है।

मुलताई शराब दुकन पर बियर की बॉटल में निकली मरी हुई छिपलकली


मुलताई को जिला बनाने की मांग…
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में नवीन जिलें बनाये जाने की कार्यवाही की जा रही है,लेकिन 20 वर्षों से मुलताई क्षेत्र वासी मुलताई को जिला बनाने के लिए निरंतर आंदोलन कर रहे है किंतु मुलताई को जिला नहीं बनाया जा रहा है। मुलताई को जिला घोषित किया जाना चाहिए। पूर्व में भी मुख्यमंत्री द्वारा माँ ताप्ती लोक की घोषणा की गई थी जो अभी तक अपूर्ण है जिसे पूर्ण की जाए। मुलताई नगर पवित्र नगरी होने से आये दिन भक्त गण माँ

मुलताई को जिला बनाए और ताप्ती लोक की घोषणा हो पूरी,राज्यपाल के नाम कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन,

फॉलो करे हमारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *