बैतूल जिले में ऐसे गांव जहां हरी नीली चट्टानों से निकलते है शंख वजह यही है की घर घर में है पत्थर के शंख

0
2615bbe9 b3fc 4b66 a374 82ff15e09106

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़

बैतूल जिले में ऐसे गांव जहां हरी नीली चट्टानों से निकलते है शंख वजह यही है की घर घर में है पत्थर के शंख जिले के मुलताई विकासखंड की ग्राम पंचायत डीवटीया के आमा बघौली और कान्हा बघौली ऐसे गांव है को विचित्र ताओ से भरा है कहने को यह छोटे छोटे कस्बे है लेकिन यहां गांव के आस पास नीले हरे रंग की चट्टानों में शंख निकलते है जिसमे दाहिना व्रती शंख भी निकलते है

ग्राम कान्हा बघौली के अमरतेंद्र सिंह राजपूत बताते है यह सत्य है की यह गांव शंखों से भरी चट्टानों से घिरा है थोड़ी दूर जाने पर हरी नीली चट्टानों को हथोड़े से तोड़ने से उसमे शंख निकलते है जो बजाने के कार्य में नही आते लेकिन इन शंखों को प्रत्येक घरों में पूजन में रखा जाता है कोतूहल वश लोग इन शंखों को निकालकर अपने साथ ले जाते है पूर्व में किसी भूगर्भ जानकार ने यहां मशीनों से देखा तो उन्होंने कहा था

image 6

किसी समय सदियों पूर्व यह गांव की भूमि पानी में डूबी रही होगी उसी वजह से चट्टानों में शंख मिलने लगे यही बात आमा बघौली की भी है यहां भी चट्टानों में शंख निकलते है लोगो ने इसेघरों में सजो कर रखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed