अगुआ छात्र ओमप्रकाश को मानव तस्करों के चंगुल से बचाकर देवास से ले आए आदिवासी

0
123

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ :

जिले के झल्लार थाना अंर्तगत डोक्या ग्राम पंचायत के मेंढ़ा गांव निवासी ओम पिता गणेश धोटे २७ अगस्त को प्रतिदिन की तरह स्कूल जाने के लिए विजयग्राम में बस स्टेंड पर मालेगांव जाने के लिए अपने एक अन्य साथी के साथ खड़ा था की एक बुलेरों कार आकर उनके पास रुकती है और उसमे बैठे अनजान लोग उनसे यह पूछते है कि कहा जा रहे हो तो उन्होंने कहा मालेगांव स्कूल जाना है उन्होंने कहा बैठ जाओ हम वही जा रहे है छात्र ओम धोटे 17वर्ष अपने एक दोस्त के साथ कार में बैठ गए उनके बैठते ही जीप में बैठे अज्ञात लोगो ने उन्हें रुमाल में लगा रखा नशीला पदार्थ सुघाया और वे बेहोश गए उन्हे जीप चलाकर वे अगुआ कर ले गए और देवास के पास एक ढाबे पर खाना खाने रुक गए छात्र ओमप्रकाश को हल्का होश आया तो उसने देखा की वे लोग शराब और खाना खाने में लगे है

दुनावा में संपन्न हुई जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ,विजेता रही आमला, मुलताई, बैतूल टीम ।

वह जीप से उतर कर देवास के बस स्टेंड पर गया और किसी व्यक्ति को सब बाते बताई और उन्ही के मोबाइल से घर पर फोन लगाकर खबर दी की वह देवास बस स्टेंड पर है।हालाकि अगुआ करने वाले व्यक्तियो ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह नही मिला उन्होंने दूसरे छात्र को साथ में ही ले गए इधर गुम हुए छात्र की तलाश में परिजन परेशान थे उन्होंने 2 बजे रात में ही कार से देवास जाकर छात्र ओम को ले आए लेकिन घबराया हुआ वह छात्र कुछ भी बोल नही पा रहा है रिश्तेदार शेखलाशिवराम ने बताया की वह लोग जीप से बच्चे को अगुआ कर ले गए थे

लेकिन ओम ने चालाकी कर अपने को बचा लिया उन्हे कोई होश नही है की वे सब बाते बतला दे परिजनों ने कही भी पुलिस की मदद नही ली और बच्चे का फोन आते ही रात में ही देवास के लिए रवाना हो गए थे

अगुआ छात्र ओमप्रकाश को मानव तस्करों के चंगुल से बचाकर देवास से ले आए आदिवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed