पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

0
WhatsApp Image 2024 07 01 at 8.21.35 PM

चिचोली न्यूज़

सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट चिचोली :- तहसील पत्रकार संघ चिचोली के पूर्व अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार शंकरराव चड़ोकार के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार एक जुलाई को नगर के जनप्रतिनिधियों,गणमान्यों एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रिंट मीडिया के साथियों ने नगर चिचोली में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर जन्म दिन मनाया था। तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुधीर जायसवाल के नेतृत्व एवं संगठन साथियों की मौजूदगी में मनायें गये वरिष्ठ पत्रकार शंकरराव चड़ोकार के जन्मदिन के अवसर पर नगर चिचोली के प्राचीन तालाब पीपलेश्वर धाम पूना खबिस बाबाजी के परिसर मे लक्ष्मीतरू के पौधों का पौधारोपण किया जाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया।पौधरोपण कार्यक्रम करते हुए चिचोली तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुधीर जैसवाल ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति एवं मानव जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है।मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे है।

शिव मंदिर से पंडित प्रदीप मिश्रा जी के खिलाफ़ विरोध की आवाज़ का शंख नाद

प्राचीन काल से एक वृक्ष,सौ वृक्ष के समान कहा जाता रहा है,यदि हम चाहते है कि हमारी यह धरती हरी भरी रहें और भविष्य में प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वथ्य बना रहे तो हमें पेड़ पौधों की रक्षा तथा पौधरोपण करना अत्यंत आवश्यक है।इस दौरान पत्रकार राजेंद्र दुबे ने बताया कि तहसील पत्रकार संघ समय-समय पर पर्यावरण को ध्यान में रखकर पौधारोपण करते आया है और यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। तहसील पत्रकार संघ के सचिव विनय आर्य ने कहा कि हमारे संघ में निर्णय लिया है कि तहसील पत्रकार संघ में जुड़े सभी पत्रकार साथियों का जन्मदिन हम सभी मिलकर पौधरोपण करके मनाऐंगें।

पौधरोपण कार्यक्रम में इनकी रहीं मौजूदगी

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वालें पत्रकारिता जगत में ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले तहसील अंतर्गत चिचोली तहसील पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ संवाददाता शंकरराव चड़ोकार के मनायें गये जन्म दिन के अवसर पर नगर के पीपलेश्वर धाम में किये गये पौधरोपण मे तहसील पत्रकार संघ के सभी पत्रकार साथियों की मौजूदगी रहीं।अवसर पर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष सुधीर जैसवाल,सचिव विनय आर्य,वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र दुबे,शंकरराव चड़ोकार,अमनसिंह कुशवाह,किशोर पाल,प्रवीण आर्य,सुनील भुसारी,सुरेन्द्र बावने,मनोज सातनकर,हेमराज उइके की उपस्थिति रहीं थी।

नीट एवं नर्सिंग घोटाले के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस भैंसदेही का प्रदर्शन।

पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

sai 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed