एक बार फिर गूजा हर हर महादेव खेड़ी में चहु ओर महादेव को पानी में डूबो रहे सूखे खेतो में बोवनी करने को मजबूर किसान

0
WhatsApp Image 2024 06 26 at 1.18.48 PM

BETUL NEWS

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़ :- बरसात पूरे एक माह हो गया अन्नदाता के साथ लुका छिपी का खेल खेल रही है।लेकिन किसान थोड़ी बहुत बरसात के बाद ही खेतो में बोवनी कर चुका है। कई गावों में तो दोबारा किसानों ने फसल मोड़कर बोवनी कर दी लेकिन बरखा रानी का कोई अता पता नही ऐसे हालात में किसानों के पास एक ही रास्ता बचा है कि कोई दैविक चमत्कार हो जाए जिससे झमाझम बरसात हो जावे जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम खेडिसावलीगढ़ सहित आस पास गावों में अब किसान देवी देवताओं की शरण में जाकर भगवान की पूजा अर्चना कर निवेदन कर रहे है

image 27

अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को प्रसन्न करने चना प्रसाद वितरित

की जल्द से जल्द बरसात हो नही तो तीसरी बार बोवनी करना पड़ेगा अधिकाश गावों में किसान कोई अखंड रामायण कर रहे है तो कोई अखंड राम नाम धुन कीर्तन कर रहे है तो कोई जल्द मनोकामना पूर्ण करने वाले देवाधिदेव भोलेनाथ को पानी में डूबो रहे है ग्राम खेड़ी में ग्रामीणों ने ब्रम्हलीन।

image 28

संत दामजी बाबा को तपोस्थली गंगा कुंड पर शिव मंदिर में शिवलिंग डुबोया और आज खेड़ी के ही सबसे प्राचीन शिवालय गांधी चौक पर स्थित मंदिर में शिव नाम संकीर्तन करते हुए शिवलिंग को पानी में डुबोया इस कार्य में महिलाओ ने कुएं से पानी लाकर मंदिर में भर कर शिव लिंग को जल मग्न कर दिया पंडित सुनील व्यास ने बताया की शास्त्रों में विधान है की बरसात के लिए शिवलिंग को अगर डुबोया जावे तो बरसात होती है

एक बार फिर गूजा हर हर महादेव खेड़ी में चहु ओर महादेव को पानी में डूबो रहे सूखे खेतो में बोवनी करने को मजबूर किसान

sai 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed