कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कृषि उपज मंडी बडोरा का किया औचक निरीक्षण परिसर में गंदगी मिलने पर जाहिर की नाराजगी

0
NIRIKSHAN 1

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कृषि उपज मंडी बडोरा का किया औचक निरीक्षण

बैतूल 29 जून 2024 :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को कृषि उपज मंडी बडोरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी परिसर में गंदगी का अंबार मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मंडी सचिव को तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मंडी परिसर में नियमित स्वच्छता रखी जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आगामी सप्ताह में पुन: मंडी में आकर निरीक्षण करेंगे, तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए। इस अवसर पर एसडीएम श्री राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

NIRIKSHAN 06

खेड़ी से निकलेगी चुनरी यात्रा ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर ताप्ती घाट मंदिर सिमिति की बैठक हुई कई निर्णय लिए

किसानों की सुनीं समस्याएं

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी मंडी परिसर में चल रही गेहूं तथा चने की नीलामी में पहुंचे। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें उपज का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों को उपज के भुगतान में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को भुगतान किए जाने के आदेश दिए। इसके अलावा मंडी परिसर में उपज बेचने आए किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंडी सचिव को मंडी परिसर में प्रत्येक शेड्स में बैठने के लिए बेंचेस की व्यवस्था तथा हर एक शेड में वेटिंग एरिया बनाए जाने के निर्देश दिए।

मुलताई नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शासकीय शराब ठेको से एम आर पी से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कृषि उपज मंडी बडोरा का किया औचक निरीक्षण परिसर में गंदगी मिलने पर जाहिर की नाराजगी

sai 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed