चिचोली डीसी के 12 घंटे अंधेरे में रहें दो दर्जन गांव

0
image 15

chicholi news

सुरेन्द्र बावने की रिपोट :- बिजली प्रदाय लाईन फाल्ट होने से पूरी रात दो दर्जन गांवों की रही बिजली गुल , चिचोली:-मौसम में आयें अचानक बदलाव के चलते चली तेज हवाओं के बाद आसमानी बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ मंगलवार 18 जून की शाम से हों रहीं

image 15

प्री मानसून की पहली बारिश के कारण बिजली प्रदायक लाईनों में फाल्ट आने के चलते चिचोली डीसी अंतर्गत उपकेंद्र जीन क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली गुल होने से संपूर्ण क्षेत्र अंधेरे के सायें में पूरी रात रहा,विषय कों लेकर जब बिजली विभाग के ऐई श्री धुर्वे और जेई श्री अहिरकर को मंगलवार की रात फोन लगाया गया था लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया,संबंधित क्षेत्र के लाईन मेन श्री पोटफोड़े से चर्चा की तों उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र जोगली 132 केवी से जीन सब स्टेशन को बिजली प्रदाय करने वाली 33 केवी बिजली लाइन में फाल्ट आने के चलते उप केन्द्र जीन सब स्टेशन से बिजली प्रदाय के तकरीबन दो दर्जन गांवों में बिजली बंद हैं लाईन के फाल्ट की खोजबीन लाईन मेन श्री बिसेन के नेतृत्व में की जा रही हैं मगर रात्रि सवा दस बजे तक फाल्ट नही मिला हैं फाल्ट मिलने पर सुधार कार्य किया जाऐगा तभी बिजली चालू हो पाऐगी।

केरपानी के गोंडी ढाना में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार कुएंमें उतर कर पानी भर रहे आदिवासी

सुबह 6 बजे बहाल हुई बिजली

मंगलवार की पूरी रात बिजली लाइन का फाल्ट खोजने में जुटें लाइन मेन श्री बिसेन और श्री पोटफोड़े की टीम को आखिरकार सुबह 4 बजे लाईन फाल्ट की जगह मिली तत्काल सुधार कार्य कर किया जाकर बिजली प्रदाय लाईन कों व्यवस्थित किया गया फिर कहीं जाकर मंगलवार की शाम 6 बजे से बंद हुई बिजली आखिरकार बुधवार की सुबह 6 बजे बमुश्किल चालू हुई जिससे बिजली के ब्लैक आऊट से जूझ रहे दो दर्जन गांवों के निवासियों ने राहत की शांस ली।विदित हो प्री-मानसून की थोड़ी सी बारिश होने से हीं बिजली विभाग के मैन्टैनेश की पोल खोल खुल गई हैं।क्योंकि बिजली विभाग द्वारा हर बार मानसून आने से पहले बिजली प्रदाय की सभी बढ़ी-छोटी बिजली सप्लाई की लाईनों का सुधार कार्य किया जाता हैं ताकि बारिश के सीजन में आमजनों को सुचारू रूप से बिजली मिल सकें,परन्तु बिजली विभाग के आला अधिकारियों की लापारवाही के कारण मंगलवार 18 जून की रात हो रही बारिश में शाम 6 बजे से दर्जनों गांवों में बंद हुई बिजली बुधवार 19 जून की सुबह 6 बजे पूरे 12 घंटे पश्चात चालू हो पाई हैं।

जंगल में बकरी चरा रही छात्रा पर गिरी बिजली ,चार बकरियों की मौके पर मौत छात्रा भी झुलसी अस्पताल में भर्ती

चिचोली में भी बिजली का आना-जाना रहा बरकरार

साप्ताहिक बाजार मंगलवार के दिन दोपहर बाद से तहसील मुख्यालय का नगर चिचोली भी बिजली की लगातार आवा-जाही से रूबरू होते रहा।मंगलवार की शाम को बारिश के शुरू होते हीं बिजली ने भी अपना रूप दिखाना शुरू किया,इस दौरान बिजली का आना-जाना निरंतर जारी रहा। बार-बार बिजली बंद होने का मुख्य कारण बिजली प्रदायक लाईनों का समय पर मेन्टेनैन्श नही किया जाना हैं,इसके अलावा डेढ़ सैकड़ा से अधिक गांवों को बिजली प्रदाय करने वाला विद्युत वितरण केन्द्र चिचोली स्टाफ की कमी से भी जूझ रहा हैं बिजली सुधार कार्य से लेकर घरों-घर मीटरों की रिडिंग लेना,बकाया बिलों की वसूली करने से लेकर अन्य तमाम पूरे काम करने की जिम्मेदारी इन दिनों आउट सोर्स कर्मचारियों के कंधे पर हीं हैं।इसके अलावा जिनके जिम्मे सुचारू रूप से बिजली प्रदाय की जवाबदारी हैं ऐसे अधिकारी भी मुख्यालय पर निवास करने की बजाय जिला मुख्यालय पर हीं रहना पसंद करते हैं यैसे में इधर-उधर की व्यवस्था भगवान भरोसे हीं हैं।

चिचोली डीसी के 12 घंटे अंधेरे में रहें दो दर्जन गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed