वाहन सहित वन अधिकारियों ने हजारों का सागोन और आरोपियों को गिरफ्तार किया

0
674819a0 0e62 4344 8f99 342557817f9b

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़

जिले के दक्षिण वन मंडल सामान्य अंतर्गत वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की सक्रियता से दो स्थानों से अवैध सागोन की लकड़ियों का जखीरा अपने कब्जे में ले लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सागोन वन परिक्षेत्र में महाराष्ट्र मध्यप्रदेश की सीमा से और ताप्ती वन परिक्षेत्र में तूफान क्रूजर वाहन से जप्त किया है इस विषय में दक्षिण वन मंडल सामान्य के वनमंडलाधिकारी विजयाननतम टी आर के मार्ग दर्शन में यह सफलता प्राप्त की हैं।

वाहन सहित वन अधिकारियों ने हजारों का सागोन और आरोपियों को गिरफ्तार किया

मिली जानकारी के मुताबिक आठनेर वन परिक्षेत्र में गश्त के दौरान वाहन पकड़ा गया वही दो जून को ताप्ती वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चिखली व्रत के ग्राम माकड़ा में खंडवा आशापुर मार्ग पर रात्रि गश्त के दौरान अवैध सागोन तस्करी का पर्दाफाश हुआ गशती दल ने तूफान क्रुजर वाहन से सागोन लकड़ी 07नग 0.375घन मीटर पाई गई वन अधिकारियों ने मौजूद वाहन चालक माखन पिता महासिह ऊएके निवासी मकड़ा को हिरासत।में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऑटोसेक्टर में Tata ने मारा जोरदार PUNCH , पॉवरफुल इंजन के साथ सबसे आसान कीमत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed