Betul News : मच्छी बोरगांव के ग्रामीणों को नही मिलता पटवारी, आदिवासियों ने की कार्यवाही की मांग

0
BETUL NEWS 2

BETUL NEWS

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़

Betul News : मच्छी बोरगांव के ग्रामीणों को नही मिलता पटवारी, आदिवासियों ने की कार्यवाही की मांग भेसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत मच्छी बोरगांव के ग्रामवासी इन दिनों टप्पा तहसील झल्लार के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 62 तेजस्विनी वामनकर की लापरवाही और अनुशासन हीनता से परेशान है।

SDKGFOL

ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि पटवारी मुख्यालय पर उपस्थित नही रहते जिससे उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर बड़ी परेशानियां उठानी पड़ती है नामांतरण बटवारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि अन्य जरूरी कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है।

इसे भी पढियें : Indian Army TES-52: नौजवानो के लिए नयी ख़ुशख़बरी टीईएस-52 भर्ती के शुरू हुए आवेदन

जहां एक ओर सरकार ने जाति प्रमाणपत्र वगेरह सुविधा आसान कर दी है वही इस हल्के में पटवारी सरकार के उद्देश्य को पली ता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहा हैशिकायत कर्ता ग्रामीणों में देवानंद सतंकर राजकुमार अतुलकर सुखदेव पाटिल बलीराम धोटे ओमप्रकाश सिवनकर सहित अनेक लोग शामिल है ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर बैतूल से इस लापरवाही पटवारी पर उचित कार्यवाही की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed