भोपाल से आए थे मेहमान,रक्तदान करके बचाई जान

0
36e8f0bd 3620 4f42 a890 f24b6f0820c1

betul news

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावली गढ़

भोपाल से आए थे मेहमान,रक्तदान करके बचाई जान, रविवार बैतूल में मानवता की मिशाल देखने को मिली अपने चचेरे भाई सुदामा विश्वकर्मा के यहां बतौर मेहमान आए श्री ओंकार विश्वकर्मा को चचेरे भाई के व्हाट्सप पर यह संदेश देखा की डीएमजीपुरा की श्रीमती गीता बाई को ए पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता है तो उन्होंने मेहमानी छोड़ जिला रक्तकोष पहुंच भीषण गर्मी में दोपहर को रक्तदान किया इस अवसर पर रक्तक्रांति टीम के शैलेंद्र बिहारिया ने कहा की मानवता की ऐसी मिशाल सराहनीय है .

यह भी पढ़े :-  धाकड़ इंजन के साथ ऑटो मार्किट में उड़ान भर रही है HONDA की नयी स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स

image 14

भीषण गर्मी में आराम छोड़ कूलर की हवा छोड़ श्री ओंकार जी व श्री सुदामा जी जिला रक्तकोश एक संदेश पर पहुंचे यह बेहद प्रशंसनीय है भोपाल से आए मेहमान ने सिखा दिया की मानवता सबसे बड़ा धर्म है इस अवसर पर रक्तक्रांति टीम के सुदामा विश्वकर्मा ने कहा की बैतूल जिले में युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए और मरीज के परिजनों को भी रक्तदान करना चाहिए विवाह अवसर पर हजारों रिश्तेदार दिखाई देते है रक्त की जरूरत पड़ने पर सब गायब हो जाते है।

यह भी पढ़े :-  धाकड़ इंजन के साथ ऑटो मार्किट में उड़ान भर रही है HONDA की नयी स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed