युवा कांग्रेस का ब्लाक भीमपुर में सम्पन्न युवा संवाद कार्यक्रम भाजपा ने किया देश के युवाओं से छलावा-राहुल छत्रपाल

0
63

युवा कांग्रेस का ब्लाक भीमपुर

भाजपा दलित-आदिवासी विरोधी -नरेद्र वाडिवा

सुनील सोनारे की रिपोर्ट भैंसदेही विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नहरपुर (चिल्लोर) में युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।युवा संवाद कार्यक्रम में देश व प्रदेश में युवाओं की समस्याओं ,बेरोजगारी व पलायन को लेकर चर्चा की गई।तथा अगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में वोट करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में बैतूल जिला युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल छत्रपाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के नाम पर‌ सत्ता में आई थी, लेकिन देश के युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह देकर युवाओं को छलने का काम किया है। अब बैतूल लोकसभा का युवा भाजपा के झांसें में नहीं आने वाला है।

64

निर्वाचन आयोग के निर्णय से स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों को कराया अवगत, केवल बसपा प्रत्याशी के लिए होगी नॉमिनेशन प्रक्रिया : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

युवा कांग्रेस लोकसभा कार्डिनेटर नरेंद्र वाडिवा ने कहा कि बैतूल लोकसभा की जनता परिवर्तन चाहती हैं। भाजपा का असली चेहरा जनता जान चुकी है।भाजपा सरकार ने दलितों और आदिवासियों के हक को मारा है।भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी हैं। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता अपने वोट के माध्यम से भाजपा सरकार को सबक सीखेंगी।

युवा कांग्रेस का ब्लाक भीमपुर में सम्पन्न युवा संवाद कार्यक्रम भाजपा ने किया देश के युवाओं से छलावा-राहुल छत्रपाल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सदस्य शुभम वर्मा,अर्जुन पंडित,एन एस यू आई प्रदेश सचिव मोहित राठौर,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पार्षद महेश थोटेकर,भीमपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी सुकलु मर्शकोले, दलपत इवने,चेपा करोचे,मंगलमूर्ति वाड़ीवा,राजकुमार मर्शकोले, कमलेश यादव,देवेश आठवेंकर,लखन परसाई,सरपंच श्यामलाल मर्शकोले,जग्गू सिंह उईके,रामचन्द्र धुर्वे,संतोष इवने,सुरेश उईके,मिथुन परते,अमर सिंह,रवि धुर्वे,सुभाष उईके,सतीश उइके,दुर्गा इवने,धनराज बामने, मनीष आहके,तोमर इवने,बंशी धुर्वे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed