उज्जैन के खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख, रुपये के आभूषणों की चोरी

0
WhatsApp Image 2024 04 06 at 4.42.13 PM

उज्जैन न्यूज़

उज्जैन के खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर चार लोगो को हिरासत में लिया है। जिसमें एक महिला और एक पुरुष के साथ साथ दो नाबालिग भी शामिल है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों बच्चे चोरी करते नजर आ रहे है। इस बड़ी चोरी के खुलासा करने वाली टीम को उज्जैन आईजी ने 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने चोरी गया माल से भी अधिक चांदी जब्त भी की है।खाचरोद में अन्नपूर्णा मार्ग पर महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा की ज्वेलर्स की दूकान है। गुरुवार अल सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने महेंद्र नागदा को फोन लगाकर सूचित किया था की आप दूकान आजाओ आपके यहाँ का शटर टुटा हुआ है। महेंद्र जब दुकान पहुंचे तो दुकान के अंदर सभी सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। तिजोरी भी टूटी हुई थी। जिसमें ग्राहकों के गिरवी रखे चाँदी के आभूषण, चाँदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र, मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले। पुलिस को पता लगा कि अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोडकर चाँदी के 21 किलो 990 ग्राम वजनी 17 लाख 30 हजार रुपये के आभूषण और सोना करीब 28 ग्राम कीमत 1 लाख 95, हजार रुपये सहित कुल 20 लाख का सामान चोरी हो गया है।

उज्जैन के खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख, रुपये के आभूषणों की चोरी

New Samsung Galaxy F15 5G : मिड रेंज में आने वाला शक्तिशाली बैटरी के साथ अद्भुद कैमरा वाला फ़ोन

पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए थाना खाचरौद पर फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457. 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उज्जैन एसपी प्रदिप शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक टीम खाचरौद एवं संदेहियों के कस्बा खाचरौद में आने जाने वाले मार्ग पर लगे CCTV कैमरे खंगालने में तथा दूसरी टीम आसपास हुए अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार बदमाशों की धरपकड में तथा पुलिस की तीसरी टीम नागदा शहर के सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की तलाश एवं धरपकड हेतु रवाना की गई। मुखबिरी, पुलिस के सूत्र के आधार पर संभावित संदेहियों की पहचान के सुराग प्राप्त हुयें। जिसके बाद कालू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ अजय पिता मदनलाल बोडाना 26 साल निवासी ग्राम सगवाली थाना महिदपुर और कैलाशीबाई उर्फ प्रकाशीबाई पति शंकरलाल परमार जाति बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गिंदवानिया वर्तमान चेतनपुरा नागदा सहित दो नाबालिग को पकड़ा जिनके पास से चाँदी के आभूषण 22.800 किलो ग्राम कीमत 17 लाख 90 हजार रुपये, सोने के आभूषण 50 ग्राम कीमत 3 लाख, 40 हजार रुपये, लोहे की एक टामी व दो मास्क एवं टोपी सहित एक मोटरसाईकिल व घटना में प्रयुक्त स्मार्ट फोन जब्त किया है। पकड़ाए दोनों आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed