Nokia जल्द लॉंच करेगा अपना न्यू स्मार्टफोन HMD Pulse+, HMD Legend,HMD T21 टेबलेट के साथ, जाने पूरी जानकारी

0
c7b2d3c3 00da 484d bf5d adec34d4ed38

nokia new modals

नोकिआ कंपनी काफी पूरानी कंपनियों में से एक है, जिसने आज भी अपने यूज़र्स के दिलो में अपनी अलग जगह बनाकर राखी है. Nokia आये दिन कुछ न कुछ अपने यूज़र्स नया करते रहती है. इस बार नोकिआ अपने यूज़र्स के लिए लेकर आई है HMD Pulse+, HMD Legend और HMD T21 टेबलेट.

HMD Pulse+ 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ मिडनाइट ब्लू कलर में आने की उम्मीद है. HMD ग्लोबल कथित तौर पर नए HMD और Nokia ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हल ही में एक टिपस्टर ने Nokia के आगामी स्मार्टफोन के नाम, उनके कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशंस को लीक कर दिया है. नोकिआ ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी एक टैबलेट समेत कुल 9 नए डिवाइसेज की घोषणा कर सकती है. है लेकिन इसके लॉन्च होने की अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

यह भी पढ़िए: जबरदस्त फिचर्स वाली MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार भारत में हो सकती है लॉन्च, जाने कीमत और फिचर्स

Nokia जल्द लॉंच करेगा अपना न्यू स्मार्टफोन HMD Pulse+, HMD Legend और HMD T21 टेबलेट के साथ, जाने पूरी जानकारी

अपकमिंग मॉडल्स

टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) के द्वारा ये दावा किया गया है की HMD जल्द ही कई नए नोकिया-ब्रांडेड और HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है. टिपस्टर के द्वारा ये दावा किया जा रहा है की नोकिआ जल्द ही Nokia 3210 4G, Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, HMD Pulse+, HMD Pulse Pro, HMD Legend, HMD Legend+ और HMD Legend Pro लॉन्च करेंगे. इसी के साथ कंपनी एक नए HMD T21 टैबलेट को भी पेश कर सकती है.

कलर और स्टोरेज

टिपस्टर के द्वारा इन डिवाइसों के कलर ऑप्शन समेत कथित स्पेसिफिकेशंस को भी साझा किया है. ऐसा कहा जाता है की Nokia 3210 4G ग्रंज ब्लैक, स्कूबा ब्लू और Y2K गोल्ड शेड्स में आएगा. इसी के साथ नोकिआ दूसरी ओर Nokia 225 4G को डार्क ब्लू और पिंक शेड में पेश कर सकता हैं. HMD Pulse+ को 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ मिडनाइट ब्लू कलर में आने की उम्मीद है. साथ ही HMD Pulse Pro को ब्लैक ओशन, ग्लेशियर ग्रीन और ट्वाइलाइट पर्पल शेड्स में लॉन्च करने की उम्मीद है. ये दावा किया जा रहा है की इन दोनों डिवाइसों में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है.

यह भी पढ़िए: फसलों की खरीद-बिक्री के लिए सबसे आसान तरीका, ई-नाम ऐप, जाने पूरी जानकारी

इसी के साथ टिपस्टर ने HMD Pulse Pro की कथित टेलीकम्युनिकेशन और डिजिटल रेगुलेटरी ऑथोरिटी (TDRA) लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसके द्वारा 25 मार्च की लिस्टिंग से मॉडल नंबर TA-1595 का पता चला है. इसके द्वारा नाम के पता लगाया जा सकता है. एचएमडी ग्लोबल ने फिलहाल इन नमो वाले मॉडल्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. जिस कारण यह जानकारी कितनी सही है और कितनी गलत ये तो इसके लॉन्च होने पर ही पता लगेगा. लेकिन नोकिआ हमेशा से अपने मॉडल्स से यूज़र्स के दिलो पे छा जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed