किसानो को मिनी रोटावेटर पर दी जा रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, जाने सम्पूर्ण जानकारी

0
mini 3 5 feet rotavator

mini rotavaotr 50% subsidi

वर्तमान समय में खेत की जुताई के लिए आधुनिक औजारों का प्रयोग किया जा रहा है. खेती की ज्यादातर काम ट्रेक्टर की मदद से किये जाते है. खेतो की जुताई के लिए रोटावेटर का प्रयोग किया जाता है. अगर आपके पास भी ट्रेक्टर है और आप भी अगर अच्छे रोटावेटर की तलाश में है तो आज हम लेकर आये है आपके लिए मिनी रोटावेटर की सम्पूर्ण जानकारी जिसमे की आपको सब्सिडी दी जा रही है-

मिनी रोटावेटर पर सब्सिडी की पूरी जानकारी

आजकल खेती के कामो में आधुनिक यंत्रो का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कृषि यंत्रो की सहायता से काम श्रम में खेती और बागवानी का काम किया जा सकता है. इससे आपके समय की बचत और फसल लगत में कमी आती है. आज हम आपके लिए आधुनिक कृषि यंत्रों के संबंध में जानकारी लाये है. जिसके तहत हम आपको मिनी रोटावेटर के उपयोग, लाभ, कीमत और सब्सिडी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं.

क्या है मिनी रोटावेटर

मिनी रोटावेटर, रोटावेटर का ही छोटा रूप है. ये हूबहू रोटावेटर की तरह ही काम करता है. लेकिन इसकी खास बात ये है की मिनी रोटावेटर वजन में काफी हल्के और आकार में छोटे होते है, जिससे की इन्हे हम कही भी आसानी से ले जा सकते है. इसके द्वारा खेती सम्बंधित कई प्रकार के छोटे-मोटे काम आसानी से किए जा सकते है. इससे किसान जुताई के साथ कटाई का भी काम आसानी से कर सकता है. देश में ज्यादातर किसान इसका उपयोग सब्जी वाली फसलों, बागवानी फसलों और गन्ने की फसल में करते है.

यह भी पढ़िए: Oneplus का नया शानदार स्मार्टफोन,ज़बरदस्त कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकप के साथ ,जाने पूरी जानकारी

किसानो को मिनी रोटावेटर पर दी जा रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, जाने सम्पूर्ण जानकारी

मिनी रोटावेटर के उपयोग से होने वाले लाभ

मिनी रोटावेटर से आपको बहुत सारे लाभ होने वाले है. जिसमे की आप इससे किसी भी प्रकार की मिट्टी की जुताई की जा सकती है. इसके द्वारा मुख्यतः गन्ना, कपास, केला और ज्वार आदि के लिए भूमि की तैयारी की जा सकती है. साथ ही ये मिटटी को तुरंत तैयार करके उसमे नमी को बनाये रखता है. इसके प्रयोग से 15 से 35 प्रतिशत तक ईंधन की बचत की जा सकती है. यह शुष्क और गीले क्षेत्रों में भी आसानी और कुसलाता से कार्य कर सकता है. इसका उपयोग आप 125 मिमी -1500 मिमी की गहराई तक की मिट्टी के जुताई के लिए कर सकते है. इससे काम समय में बीजो को बोया जा सकता है. बाकि यंत्रो के मुकाबले इसको जुताई करने मे कम समय लगता है. इसका उपयोग खेत में पिछली फसलों के अवशेषों को हटाने में भी किया जाता है.

मिनी रोटावेटर पर कितनी मिलती है सब्सिडी

सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानो को रोटावेटर की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. ये सब्सिडी हर राज्य में अलग-अलग होती है. सब्सिडी की जानकारी के लिए आप अपने जिले या ब्लॉक स्तर के कृषि विभाग के कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.

मिनी रोटावेटर की कीमत/प्राइस लिस्ट 

अगर हम मिनी रोटावेटर के कीमत की बात करे तो ये कंपनी के रोटावेटर की विशिष्टता के अनुसार अलग-अलग निर्धारित होती है. फीचर्स और पावर क्षमता के आधार पर इसकी कीमत निर्धारित होती है. यदि हम इसके अनुमानित कीमत की बात करे तो ये आपको लगभग 10 हजार से शुरू होकर डेढ़ लाख रुपए तक देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़िए: Crew Review: कर रही है धमाल मूवी फैंस दे रही प्यारी-प्यारी प्रतिक्रिया , धमक, करीना, तब्बू और कृति का दमदार अंदाज

देश की प्रमुख मिनी रोटावेटर निर्माता कंपनियां

भारत में मुख्यतः बारह कंपनियों के रोटावेटर ज्यादा चलते है. जो की कुछ इस प्रकार है.

1. महिंद्रा मिनी रोटावेटर
2. शक्तिमान मिनी रोटावेटर
3. किर्लोस्कर मिनी रोटावेटर
4. सोनालिका मिनी रोटावेटर
5. फिल्डकिंग मिनी रोटावेटर
6. गरुड़ मिनी रोटावेटर
7. यूनिवर्सल मिनी रोटावेटर
8. लैंडफोर्स मिनी रोटावेटर
9. खेदूत मिनी रोटावेटर
10. वीएसटी मिनी रोटावेटर
11. सॉइल मिनी रोटावेटर
12. कैप्टन मिनी रोटावेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed